Deepika Ranveer Wedding:

Deepika Ranveer Wedding:

अगले महीने शादी करने जा रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले 5 साल से रिश्ते में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, रणवीर सिंह को दीपिका से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जी हां, कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट रणवीर ने खुद सबके सामने इस बात का खुलासा किया था कि वो कैसे दीपिका से मिले और पहली नजर में ही उनके फैन बन गए। इस इवेंट में रणवीर ने बताया,‘उस दिन दीपिका एक गाउन पहनकर आई थीं। वो बेहज खूबसूरत लग रही थीं। उस दिन मेरा जन्मदिन था।’

पहली मुलाकात में खराब हुआ इम्प्रेशन…
रणवीर ने आगे कहा- “मैं अपने माता-पिता और बहन के साथ खाना खाने के लिए बैठा था। तभी मैंने अपने पेरैंट्स के कान में धीरे से कहा, वो देखो दीपिका पादुकोण। तो उन्होंने पूछा क्या तुम उसे हैलो कहोगे? मैंने कहा हां, हां जरूर। तभी दीपिका और उसकी साथी वहां से निकलने लगीं। मैं उसे हैलो कहने के लिए बढ़ा ही था लेकिन तभी मैंने कुछ ऐसा खा लिया था कि मेरा चेहरा खराब हो गया और मुझे रिएक्शन हो गया।’ रणवीर ने कहा कि ये मेरी दीपिका से पहली मुलाकात थी। मैं उन पर अपना इम्प्रेशन बनाना चाहता था लेकिन चेहरा ही खराब हो गया। उनसे बात करते वक्त मैं सिर्फ अपने चेहरे के बारे में सोच रहा था। चेहरे पर पर दाने फूट रहे थे और मैं रोशनी से उनको बचाने की कोशिश में लगा था ताकि दीपिका देख न लें।’

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी शादी का कार्ड शेयर किया और शादी की खबर पर मोहर लगा दी। शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। कार्ड इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में हैं। इस खुशखबरी से दीपिका-रणवीर के फैन बेहद खुश हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up