rrb group d admit card, exam date, city, shift details 2021:

rrb group d admit card, exam date, city, shift details 2021:

RRB Group D Admit Card exam date, city, shift details 2021: कल आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम दिन है। कल ऐसे लाखों उम्मीदवारों की एग्जाम डेट, सिटी व शिफ्ट डिटेल्स जारी होंगी जिनकी डिटेल्स 9 सितंबर को जारी नहीं हुई थी। 09 सितंबर को सिर्फ उन उम्मीदवारों की एग्जाम डिटेल्स आई थीं जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर से पहले है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी, उनकी एग्जाम डिटेल्स नहीं आई थी।

पहले रेलवे ने कहा था कि शेष उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि, शहर व पाली की जानकारी 13 सितंबर को आएगी। लेकिन जारी नहीं हुई। उसके बाद 15 सितंबर और 30 सितंबर की डेट्स आई। लेकिन इन दोनों दिन भी उम्मीदवार इंतजार करते रह गए। रेलवे ने 29 सितंबर को घोषणा की कि 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की तारीखें, शिफ्ट और शहर संबंधी जानकारी 05 अक्टूबर यानी कल जारी होगी।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि कल (5 अक्टूबर) सिर्फ 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की तारीखें, शहर और शिफ्ट की जानकारी मिलेगी। इन्हें एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड आपकी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी होंगें। उदाहरण के लिए जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी, उनके एडमिट कार्ड 18 अक्टूबर को जारी होंगे।

यहां जानें कैसे  RRB Group D exam date, city, shift, Admit Card details चेक की जा सकेंगी।

स्टेप 1- नीचे दिए गए आरआरबी के लिंक में से अपना आरआरबी चुनें। और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 2- वेबसाइट खुलते ही वहां होमपेज पर दिए गए गए ”परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी” या ”Login Link for Exam City and Date intimation” ( CEN No. 02/2021 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

रेलवे ग्रुप डी के 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up