तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद अब काफी गर्मा गया है। कई स्टार्स ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं और तनुश्री को सपोर्ट किया है, लेकिन तनुश्री, अमिताभ बच्चन के स्टेटमेंट से बहुत दुखी हुई हैं। दरअसल, जब अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान तनुश्री विवाद पर पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘ना तो मैं तनुश्री हूं और ना तो मैं नाना पाटेकर हूं तो कैसे इस सवाल का जवाब दूं।’
तो जब तनुश्री से इस विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे बिग बी के इस कमेंट से बहुत दुख पहुंचा है। ऐसे स्टार्स जो सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं लेकिन जब रियल लाइफ में उन्हें किसी मुद्दे पर खड़ा होना है तो वो ऐसे स्टेटमेंट देते हैं जिनका कोई सेंस ही नहीं होता।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तनुश्री ने नाना पर ये इल्जाम लगाया था कि नाना पाटेकर ने करीब 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज ‘ के सेट पर उनके साथ बदसलूकी (सेक्शुअल हैरसमेंट ) की थी। जिसके बाद तनुश्री ने बॉलीवुड ही छोड़ दिया। मामले को बढ़ता देख नाना पाटेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन सभी आरोपों का खंडन किया। अब खबर आई है कि नाना पाटेकर ने तनुश्री को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस बात का खुलासा नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने किया है।
नाना की डिमांड-माफी मांगे तनुश्री
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नाना पाटेकर के वकील शिरोडकर ने सोमवार को बताया कि तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेज दिया गया है जो आज उन्हें मिल जाएगा, ‘मैंने तनुश्री दत्ता को जो लीगल नोटिस भेजा है उनमें हमने उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और नाना पाटेकर की इमेज खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा है।’