डायन बता महिला को खूंटे में बांध निर्वस्त्र कर पीटा

डायन बता महिला को खूंटे में बांध निर्वस्त्र कर पीटा

बौंसी थाना की पहुंसरा पंचायत के कौवाबाड़ी गांव की एक महिला को कुछ लोगों ने डायन बता कर हाथ पैर बांधकर न सिर्फ पीटा बल्कि उसे निर्वस्त्र भी कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। घटना के बाद पीड़िता न्याय के लिए तीन दिनों से थाने का चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने रविवार को मामले में केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने बताया कि वह आंगन में बैठी थी इसी दौरान गांव के मनोज सोरेन, अजित सोरेन, राकेश सोरेन, मंटू सोरेन, तल्लू सोरेन व मुकेश सोरेन तीर, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी लेकर जबरदस्ती घर में घुस गए और गाली ग्लौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। जब इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर डायन कहकर प्रताड़ित किया और मंटू सोरेन के घर ले गये। वहां उसे खूटे से बांध दिया और निर्वस्त्र कर पीटा। जब इसकी सूचना उनके बेटे को मिली तो उसने गांव के चौकीदार की मदद से उसे मुक्त कराया।

बताया जाता है कि गांव के रामलाल मरांडी को आठ दिन पहले लकवा मार दिया था। उसके परिजनों को शक है कि उक्त महिला ने ही जादू-टोना किया है। इसी बात को लेकर रामलाल सोरेन के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up