डिजिटल भुगतान में तेजी के बावजूद एटीएम से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। इसे देखते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक ने भी डेबिट कार्ड देने की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने अपने इस कार्ड पर लुभावने ऑफर की भी पेशकश की है।
पहले से चल रही थी तैयारी
पेटीएम भुगतान बैंक की मूल कंपनी पेटीएम और वन97 कम्यूनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि डिजिटल डेबिट कार्ड की सुविधा कंपनी पहले से ही दे रही थी। लेकिन ग्राहकों के बीच फिजिकल डेबिट कार्ड की पसंद को देखते हुए इसे पेश करना पड़ा है। शर्मा ने कहा कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट पहले से चल रहा था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पेमेंट बैंक के ग्राहकों में से अभी सिर्फ 10 फीसदी ने ही फिजिकल डेबिट कार्ड लेने की इच्छा जताई है।
मुफ्त में नहीं मिलेगा कार्ड
कंपनी ने फिजिटल डेबिट कार्ड की सुविधा भले ही शुरू कर दी है लेकिन यह कार्ड मुफ्त में नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को 120 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए जल्द ही वह लुभावनी पेशकश करने वाली है। पेटीएम के इस डेबिट कार्ड का उपयोग अन्य बैंकों के कार्ड की तरह एटीएम से पैसा निकालने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी करने आदि में कर सकते हैं।