करोड़ों के गुटखा घोटाले में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बुधवार की सुबह चेन्नई में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विद्या भास्कर, डीजीपी टीके राजेन्द्रन और अन्य शीर्ष अधिकारियों के घर छापेमारी कर तलाशी ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी कर सीबीआई सघन तलाशी ले रही है।
इससे पहले, एक व्यावसायी की संपत्तियों पर छापेमारी के वक्त बरामद हुई एक डायरी की लिस्ट में कई राजनेताओं और सीनियर पुलिस अधिकारियों को घूस देने की बात सामने आने के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने तंबाकू की बिक्री को लेकर जांच के आदेश दिए थे। तमिलनाडु में इसकी बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
बहरहाल, सीबीआई की तरफ से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के यहां पर पड़े छापे के बाद हड़कंप मचा हुआ है।