INDvsENG 2021

साउथैम्टन में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम आता है, जो खाता भी नहीं खोल सके। ऋषभ पंत ने हालांकि काफी गेंदें खेलीं लेकिन वो एक भी रन बनाने में नाकाम रहे। इसी के साथ पंत ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

ऋषभ पंत भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जो टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल खेलकर भी शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को 29 गेंदें खेलीं और एक भी रन नहीं बनाया। इससे पहले 2005 में इरफान पठान पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हो गए थे। इसके बाद सुरेश रैना ने 2011 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा ही किया था। इसी के साथ इस सूचि में यह तीनों पहले स्थान पर हैं।

इस खराब रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर मुनाफ पटेल का नाम आता है, जिन्होंने 28 बॉलें खेली थीं। फिर संजय मांजरेकर का नंबर आता है जो 25 बॉल खेलकर खाता खोले  बिना आउट हुए थे। हालांकि अपना दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को जल्द भूल जाना चाहेंगे। आपको बता दें कि भारत ने पुजारा के नाबाद 132 रनों के दम पर पहली पारी में 273 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up