पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व 2 मैगजीन के साथ छात्र गिरफ्तार,

पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व 2 मैगजीन के साथ छात्र गिरफ्तार,

देहरादून पुलिस ने एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को मंगलवार सुबह एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन के साथ हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनकर मिश्रा पुत्र सच्चिदानंद मिश्रा निवासी नगरनाथजी पुरम गोंडा हाल निवासी निजी हॉस्टल, सेलाकुई ने चौकी सेलाकुई थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि 26 अगस्त की रात को उनके होस्टल में रहने वाले छात्र प्रकाश, बीबीए द्वितीय के छात्र ने शराब के नशे में वादी को रोककर गली गलौच करते हुए मारपीट की और अपने पास रखे पिस्टल से हवा में फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने एक निजी हॉस्टल में जाकर पुछताछ करने पर उक्त घटना सही होना पाया। पुलिस टीम ने आरोपी छात्र प्रकाश के कमरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद पिस्तौल 7.65 एमएम मय दो मैगजीन एवम 05 जिंदा कारतूस बरामद किए। लाइसेंस तलब करने पर प्रकाश द्वारा उक्त पिस्टल 20 दिन पहले बिहार से लाना बताया  और कोई लाइसेंस आदि होना नही बताया गया। इस पर अभियुक्त श्री प्रकाश को अंतर्गत धारा 323,504,506 भादवि एवम 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त पीड़ित छात्र द्वारा रात्रि में ही मेल द्वारा उक्त शिकायत एन्टी रैगिंग सेल को भी की गई थी। प्रारम्भिक पुछताछ पर अभियुक्त प्रकाश द्वारा बताया गया कि उसके पिता बिहार में वकील है और वह 20 दिन पहले बिहार से 2 महीने की छुट्टी काट कर आया है। यहाँ पर लड़को पर अपनी धाक जमाने और शौकिया तौर पर उक्त पिस्तौल बिहार से 30 हजार रुपये में खरीद कर लाना स्वीकार किया गया है। दोनों छात्र एक निजी कॉलेज में अध्यनरत हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up