हरियाणा की एक महिला के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
20 अगस्त को रोहतक हरियाणा निवासी दो बहनें हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आई थी। दोनों बहनों को वहां एक युवक मिला था। जिसने नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में कमरा दिलाया था। सोमवार की रात हरिद्वार हरकी पैड़ी घूम आने के बाद दोनों बहने गेस्ट हाउस में आ गई। एक बहन दवाई लेने के लिए गेस्ट हाउस से बाहर चली गई। आरोप है कि एक युवक उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों बहनें लौट गईं। गत मंगलवार को पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामला सामने आने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे भी खराब है। महिला ने अपनी शिकायत में युवक का नाम नहीं लिखा है, जिस कारण पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि महिला हरिद्वार में गंगा स्नान करने आई थी।