केरल बाढ़: खराब मौसम के चलते नहीं हो पाया पीएम का हवाई सर्वे,

केरल बाढ़: खराब मौसम के चलते नहीं हो पाया पीएम का हवाई सर्वे,

खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ प्रभावित कोच्चि का हवाई सर्वेक्षण रद करना पड़ा। 8 अगस्त से लगातार भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बनी राज्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए वह हेलीकॉप्टर ने निकले, लेकिन कुछ मिनटों में ही उन्हें वापस बुला लिया गया।

प्रधानमंत्री की सीएम पी.विजयन के साथ बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी का कोच्चि में खराब मौसम के चलते हवाई सर्वेक्षण रद होने के बाद फिलहाल वे  राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन के साथ कोच्चि में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में उनके साथ केन्द्रीय मंत्री के.जे अल्फोंस और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

बाढ़ से केरल की स्थिति बेहद खराब

पीएम मोदी तिरूवनंतपुरम से सुबह कोच्चि पहुंचे थे। कोच्चि में सुबह भारी बारिश हुई जबकि एक शताब्दी में सबसे आपदा की घड़ी से जूझ रहे केरल के कई राज्यों में स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। अब तक कुल मरनेवालों में ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले सिर्फ दो दिनों के भीतर ही 150 लोग मारे गए हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने लगातार बारिश, भारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण बनी स्थिति का काफी भयावह करार दिया है।

बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए कई कैम्प

बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए जोर शोर से राहत और बचाव का काम चल रहा है। राज्य के मंत्री सा रा महेश ने बताया कि शाम तक राहत और बचाव का काम पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री आज बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। उधर, बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैम्प बनाए गए हैं। उन राहत कैम्पों में खान, पानी, डॉक्टर्स और अन्य सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्री पी. विजयन, राज्यपाल पी. सदाशिवम और केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस ने अगवानी की। इससे पहले दिन में मोदी ने नई दिल्ली से केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की थी और उनसे स्थिति के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर कहा था- ‘केरल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां के लिए रवाना हो रहा हूं।’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘केरल के लोगों के दुखदर्द पर पिछले कुछ दिनों से उनका ध्यान है। वह राहत एवं बचाव अभियानों की स्थिति की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।’ पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद शुक्रवार को केरल रवाना हुए थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up