पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन पर अमिताभ और शाहरुख ने यूं जताया शोक,

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन पर अमिताभ और शाहरुख ने यूं जताया शोक,

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर के बाद से पूरे देश में शौक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान हर कोई सोशल मीडिया पर अटल जी को श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में न सिर्फ राजनेताओं को झटका लगा है बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में है। ऐसे में शाहरुख खान ने अटल जी को सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश देते हुए लिखा है कि, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरे पिता हमेशा अटल जी के भाषण सुनने ले जाया करते थे। काफी समय बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। हमने काफी समय तक कविताएं, फिल्में और उनके घायल घुटनों के बारे में बात की। इतना ही नहीं मैंने उनकी एक कविता में स्क्रीन पर अभिनय भी किया था। हम सभी उन्हें घर में प्यार से बाप जी कहकर बुलाते थे। आज पूरे देश ने एक पिता स्वरुप इंसान और एक महान नेता को खो दिया है।’

शाहरुख ने अटल जी को आगे याद करते हुए लिखा कि मेरे जीवन पर उनका काफी प्रभाव रहा है। मैंने आज अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा लव यू बाप जी।

इतना ही नहीं, वहीं अमिताभ ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि, ‘Atal Bihari Vajpai (1924 – 2021 ) भावपूर्ण श्रधांजलि; एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व। बाबूजी के प्रशंसक, और बाबूजी उनके…’

बता दें कि अटल की कविता ‘क्या खोया क्या पाया’ में शाहरुख ने जहां अभिनय किया था, वहीं अमिताभ और जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी। अटल जी की बहुत सी कविताओं को जगजीत सिंह और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया है। अटल जी एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक अच्छे साहित्यकार भी थे और इसका अंदाजा उनकी कविताओं से लगाया जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up