बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीम इंडियाके कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनकी फोटो खिंचवाने में कोई नियम नहीं तोड़ा गया है। लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ली गई एक फोटो को लेकर अनुष्का को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
अनुष्का ने कहा कि वो इन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि इस फोटो में उनकी मौजूदगी से कोई नियम नहीं टूटा। उन्होंने कहा, ‘जिसे भी स्पष्टीकरण देना था, वो दे दिया गया। ट्रोलिंग की गई। मैं ट्रोल को लेकर प्रतिक्रिया नहीं देती, उनपर ध्यान भी नहीं देती।’
बीसीसीआई ने भी फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर डाली थी और उसे भी फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा जिनका कहना था कि क्रिकेट संघ ने दूसरे खिलाड़ियों की पत्नियों या गर्लफ्रेंड को आमंत्रित ना कर नियम तोड़े। बाद में बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि अनुष्का को उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने आमंत्रित किया था और उनकी मौजूदगी दिशा-निर्देशों के तहत थी।