रंग में रंगा बिहार का ये शहर

रंग में रंगा बिहार का ये शहर

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व जहानाबाद के युवा देशभक्ती के रंग में रंगे नजर आए। मंगलवार की सुबह डीएम आवास से एक किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश की आन, बान और शान का प्रतिक तिरंगे को थामे हजारों युवा अनूठी यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में सभी धर्म, पार्टी, जाति  और समुदाय के लोग एकजुट दिखे।

कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार, विधायक सुदय यादव, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसपी मनीष समेत कई अधिकारी, नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता सत्यकाम आनंद भी तिरंगा यात्रा में शिरकत किया। तिरंगा यात्रा करीब पांच किमी सफर तय कर गांधी मैदान पहुंचेगी, जहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा। यहां बता दें कि रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में रात बिताने वाले असहायों को जनसहयोग से भरपेट भेजन कराने वाली एक रोटी टीम द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up