इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में किसी एक मैदान पर 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज भी हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने पांच और दूसरी पारी में चार विकेट झटके।
एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारतीय ओपनर मुरली विजय को शून्य पर आउट कर ये उपलब्धि हासिल कर ली। एंडरसन ने पहली पारी में भी विजय को शून्य पर आउट किया था। एंडरसन ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और लॉर्ड्स में 99 विकेटों पर पहुंच गए थे। उन्होंने विजय को आउट कर लॉर्ड्स में 100 विकेट पूरे कर लिए।
एंडरसन इसके साथ ही लॉर्ड्स मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट स्थल पर 100 विकेट पूरे किए हैं। विश्व रिकॉर्डधारी मुरली के 800 टेस्ट शिकारों में गाले, कैंडी और कोलम्बो में सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब में 100-100 विकेट लेना शामिल है। लॉर्ड्स ग्राउंड पर एंडरसन के खाते में अब 103 विकेट हो गए हैं।