भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था, जबकि दूसरे दिन भी बारिश की वजह से महज 35.2 ओवर का मैच ही खेला जा सका। भारतीय टीम 35.2 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई थी और इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था। अब देखना ये होगा कि तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही इस टेस्ट का रिजल्ट आएगा या नहीं इसका फैसला मौसम का मिजाज पर भी निर्भर करेगा।
पहले दो दिन बारिश ने काफी समय बर्बाद किया है। हाल ये था कि पहले दिन तो बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका था। अब बाकी के तीन दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, चलिए हम आपको बताते हैं। मैच के तीसरे दिन बारिश की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है, इसका मतलब तीसरे दिन का फायदा इंग्लैंड और भारत दोनों टीमें उठाना चाहेंगी।
इसके बाद रविवार और सोमवार यानी कि मैच के चौथे और पांच दिन भी बारिश की आशंका बनी रहेगी। अब बारिश के बीच कितने देर का मैच हो पाता है ये तो समय ही बताएगा। फिलहाल शनिवार की बात करें तो मैच के तीसरे दिन फैन्स पूरे दिन क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे।
फिलहाल मैच में भारत की हालत खस्ता है। पूरी टीम महज 107 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से आर अश्विन बेस्ट स्कोरर रहे और 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। तीन बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट झटके।