तीज के मौके पर हर कोई सबसे सुंदर दिखना चाहता है। मेकअप, मेंहदी, चूड़ी और साड़ी भी सबसे अलग हटकर होना चाहिए। तो मोहरमा आपकी इसी उलझन का हल हम यहां देने जा रहे हैं। इन 6 में से किसी भी तरीके से साड़ी पहनकर जब आप तीज की पार्टी में पहुंचेंगी तो वहां मौजूद सभी की नजर सिर्फ आप पर ही होगी। यह बांधने में बहुत आसान हैं।
बंगाली स्टाइल
बंगाली स्टाइल की साड़ी ट्रेडिशनल लुक देने के मामले में सबसे आगे है। यह न केवल आपकोग्रेसफुल लगती है, बल्कि इसे संभालना भी खास मुश्किल नहीं है। इस लुक के लिए हैंडलूम या हल्कीकॉटन की बॉर्डर वाली साड़ियां अच्छी रहती हैं।