मझोला थाना क्षेत्र के गांव चौधरपुर में तंत्रमंत्र के चक्कर में बीमार बच्ची तारा की मौत और दफनाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बीमार बच्ची को जिंदा ही दफना दिया गया था। हालांकि परिवार अभी भी मौत के बाद अंधविश्वास में शव घर में दफनाने की बात कह रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
गांव चौधरपुर से शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के आनंदपाल के घर में बच्ची की हत्या कर उसे दफन कर दिया गया है। मौके पर पहुंची एएसपी अपर्णा गुप्ता व मझोला इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने कब्र खोदकर आनंदपाल की पत्नी मीना की बेटी तारा (4 वर्ष) के शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ तो चौकाने वाला सच सामने आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आया है। इससे तय माना जा रहा है कि बीमार बच्ची को जिंदा दफन किया गया था।