भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला गया। निधास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 177 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन कमजोर शुरुआत करते हुए बांग्लादेश 20 ओवर में मात्र 159 रन ही बना पाई। 17 रन से मैच जीतते हुए भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली। भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मिली जगह को सुंदर ने भरपूर फायदा उठाया और अपने गेंदबाजी का शानदार प्रदर्सन किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की।
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 89 और सुरेश रैना के 47 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। बांग्लादेश को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो सुदंर ने उन्हें हासिल नहीं करने दी। सुंदर ने 40 रनों तक ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर का स्पैल शानदार था। नई गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वॉशिंगटन ने काफी बहादुरी से गेंदबाजी की। वह फ्लाइट देने से डरे नहीं। वह साफ तौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। इससे मुझे राहत मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी।’
इस मैच में रोहित ने वापसी करते हुए 61 गेंदों में पांच चौके और इतने ही छक्के मारते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी बल्लेबाजी पर रोहित ने कहा, ‘मेरे लिए फॉर्म में वापसी करना जरूरी था। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी इसलिए मैंने अपना समय लिया। मैं जानता था कि नया बल्लेबाज आएगा तो उसे खेलने में दिक्कत होगी।’ रोहित ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। रैना पर रोहित ने कहा, ‘रैना भी शानदार फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि वह फाइनल में भी इस तरह की बल्लेबाजी करेंगे।’