जम्मू कश्मीर में शोपोर जिले के करपान इलाके में कुछ आतंकियों द्वारा एक बैंक को लूटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो साफतौर पर देखा जा सकता है कि बैंक में घुसे आतंकियों की किस तरह से दहशत थी।
बताया जा रहा है कि J&K बैंक की की एक ब्रांच में घुसे आतंकियों ने बैंक में मौजूद कैश लूट लिया और वहां पर मौजूद प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड की 12 बोर राइफल भी लूट ली। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि दो आतंकी ब्रांच में घुसते हैं और हथियार लहराते हुए लोगों को एक कोने में खड़े कर देते हैं। इसके बाद बैंक में मौजूद कैश लूटकर फरार हो जाते हैं। देखें घटना का वीडियो-