मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के विरोध में राजद शनिवार को नई दिल्ली स्थित जतंर-मंतर पर धरना देगा और कैंडिल मार्च निकालेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि धरना में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस धरना में सिविल सोसाइटी के लोग भी शामिल होंगे।
तेजस्वी ने कहा कि सामान्यजन भी स्वेच्छा से धरना में शामिल होकर विरोध जता सकते हैं। कहा कि यह गैर राजनीतिक धरना है। अगर लोगों का जमीर मरा न हो तो सभी शामिल हो सकते हैं। वहीं, उन्होंने बालिका गृहकांड मामले में मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि सीएम ने यह नहीं बताया कि कार्रवाई करने में देरी क्यों हुई। सत्ता में बैठे लोगों पर करोड़ों रुपए बांटने को लेकर क्या कार्रवाई हुई?

दूसरी ओर, धरना में शामिल होने के लिए देर शाम से तेजस्वी सहित तमाम राजद नेताओं का दिल्ली प्रस्थान का क्रम शुरू हो गया। धरना में राजद सांसद मीसा भारती, मनोज झा, जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल व अन्य सांसद, पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम, शक्ति सिंह यादव, विधायक रवींद्र कुमार सहित अन्य विधायक, विधान पार्षद व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। शक्ति सिंह ने बताया कि धरना में आरएलडी नेता दुष्यंत चौटाला, तृणमूल कांग्रेस, बसपा व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up