गोरखपुर जेल पहुंचा मनीष अन्ना

गोरखपुर जेल पहुंचा मनीष अन्ना

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद शासन ने यहां बंद कुख्यात बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को फतेहगढ़ जेल भेजने के बाद उसके सगे भाई को भी वापस देवरिया जेल भेज दिया गया था। इसके बाद बुधवार को कुख्यात मनीष उर्फ अन्ना को भी यहां से गोरखपुर जेल रवाना कर दिया गया। अब बागपत जेल में बंद चार और कुख्यातों को यहां से दूसरी जेलों में शिफ्ट करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव हरिनारायण गिरी ने महानिरीक्षक कारागार प्रशासन व सुधार सेवायें को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्रशासनिक आधार पर बागपत जेल में बंद चार विचाराधीन बंदियों का दूसरे जेलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

इन विचारधीन बंदियों में नितिन पुत्र भोपाल को जिला कारागार उन्नाव, दीपक पुत्र चमन सिंह के जिला कारागार कानपुर नगर, मोहन पुत्र सुखपाल उर्फ सतपाल को जिला कारागार हरदोई तथा वरुण पुत्र बाबूराम को बागपत जेल से केन्द्रीय कारागार बरेली भेजा जायेगा। शीघ्र ही इन सभी विचाराधीन बंदियों को बागपत जेल से शिफ्ट करके रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिये गए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके अलावा भी कई और नामचीन बदमाशों को दूसरी जेलों में भेजे जाने पर विचार चल रहा है। बताया जाता है कि बागपत जेल प्रशासन ने काफी लम्बी लिस्ट आलाधिकारियों को भेजते हुए उनको यहां से यथाशीघ्र स्थानांतरित करने गुहार लगा रखी है।

मेरठ के उधम सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है मनीष
बुधवार को कुख्यात बदमाश मनीष उर्फ अन्ना को गोरखपुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत जेल से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। बड़ौत निवासी मनीष उर्फ अन्ना उधम सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ हत्या और लूट आदि के काफी मुकदमे दर्ज हैं। जेल में भी वह कई बार बवाल करा चुका था। जेलर सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य कुख्यात बदमाशों को भी दूसरी जेलों में शिफ्ट करा दिया जाएगा।

विवेचक को मिली बजरंगी की पत्नी के बयान दर्ज करने की अनुमति

पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की पत्नी के बयान दर्ज करने के लिए विवेचक को लखनऊ जाने की अनुमति मिल गई है।

बीती नौ जुलाई की सुबह बागपत की जिला जेल में पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या का आरोप जेल में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर लगा है। तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने उसी रोज सुनील राठी के खिलाफ खेकड़ा थाने पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने भी उसी रोज पुलिस को एक तहरीर दी थी।

सीमा ने पूर्वांचल के कई सफेदपोशों, अधिकारियों और बदमाशों पर पति की हत्या कराने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उनकी इस तहरीर को मुकदमें की विवेचना में शामिल कर लिया था। करीब दो सप्ताह पहले विवेचक ने बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। उनसे 28 जुलाई तक खेकड़ा आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था, लेकिन सीमा सिंह ने खराब सेहत होना हवाला देते हुए खेकड़ा आने से मना कर दिया था।
विवेचक प्रभारी निरीक्षक खेकड़ा एसपी सिंह ने बताया कि मुकदमे में सीमा सिंह के बयान दर्ज किए जाने जरूरी हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से लखनऊ जाने की अनुमति मांगी थी। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लखनऊ जाकर बयान दर्ज करने की अनुमति दे दी है। अब वे समय निकालकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up