बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन ने कल अपना 28वां जन्मदिन मनाया है। अपने बर्थडे पर सेनन ने खास पार्टी भी रखी थी। कृति सेनन की बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। कृति के कथित बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पार्टी में शिरकत की। वहीं इसी दिन 27 जूलाई को ही अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री’ के निर्माता दिनेश विजन का भी जन्मदिन था। विजन के लिए कल का दिन सबसे खास था क्यों कि कल ही उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी फ़िल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर आया है।
इस खुशी को बांटते हुए विजन ने अपने घर पर पार्टी रखी थी। इस पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की जानी हस्तियां शामिल हुईँ। पार्टी के दौरान ही एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सैनॉन के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर सोशल मीडिया फैंस हैरान हो जाते हैं। इस पार्टी में शामिल होने जा रही नुपुर को संभालते हुए पार्टी से बाहर चली जाती हैं।
दरअसल, बीती रात ही दिनेस विजान की जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी जिसमें कृति सैनॉन की छोटी बहन नुपुर सैनॉन भी अपने नजदीकी दोस्त जान खान के साथ वहां शिरकत करने पहुंचीं। नपुर ने मैरून टॉप और नी लेंग्थ स्लिट स्कर्ट पहन रखी थी जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। लेकिन जैसे ही नुपुर पार्टी में एंट्री करने के लिए आगे बढ़ने लगीं तभी अचानक उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और एक पत्थर के ऊपर गिर पड़ीं। हालांकि, नुपुर को चोट नहीं लगी। उनके दोस्त जान खान ने उन्हें गिरने से बचा लिया।
यह सब घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह खूब वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे जैसे रिया चक्रवर्ती, नोरा फतेही, अथिया शेट्टी, कृति खरबंदा, यामी गौतम और उनकी बहन सुरीली गौतम भी पार्टी में मौजूद रहीं।