बॉलीवुड के भाईजान सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है और रेस-3 की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है। शूटिंग के पहले ही दिन फिल्म में सलमान का लुक रिवील हो गया है। सलमान के लुक का खुलासा उनके स्टाइलिस्ट अश्ले रेबेलो ने किया है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा है, ‘फिल्म भारत में एसके (सलमान खान), शूटिंग का एक दिन निकल गया और अभी कई निकलने बाकी हैं।’ बता दें कि सलमान खान डायरेक्टर अली अब्बास के साथ तीसरा बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वो सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं में साथ काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं शूट की जानकारी डायरेक्टर अली अब्बास ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी दी थी। सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें लिखा था कि, ‘तो हम एक बार फिर साथ हैं…भारत का शूट आज से शुरू हो गया है। भगवान हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। साथ ही उन्होंने दिशा पटानी, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, सुनील ग्रोवर को भी टैग किया है।’
भारत में प्रियंका चोपड़ा के अलावा दिशा पटानी, जो कि जल्द ही सलमान खान को शूट के लिए जॉइन करेंगी। सलमान खान सर्कस में कुछ स्टंट परफॉर्म करने के लिए आजकल ट्रेनिंग ले रहे हैं। अली अब्बास ने इसकी भी एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की थी। वहीं, सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली प्रियंका चोपड़ा अगस्त में शूटिंग जॉइन करेंगी।