बांका के टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की मासूम के साथ एक पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना 20 जुलाई की है। जानकारी के अनुसार मासूम अपने घर के समीप खेल रही थी।
इसी दौरान पड़ोस का नाबालिक ने उसे बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब मासूम रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची। मासूम खून से लथपथ थी। वहीं मासूम के परिजनों ने नाबालिक को पकड़ा तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मामला पंचायत में जाने की बात कही।
पंचायत प्रतिनिधि नहीं होने की वजह से मामला ग्रामीण स्तर पर नहीं सुलझ सका। जहां रविवार को पीड़ित अपनी मां के साथ महिला थाना पहुंची और घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मनी कुमारी ने कहा कि मासूम को कल मेडिकल के लिए भागलपुर भेजा जाएगा। इधर, नाबालिग के परिजनों को नाबालिग के सरेंडर करने की बात कही है।