हरियाणा पुलिस ने मंदिर में महिला से बलात्कार करने के आरोप में बाबा अमरपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाबा फतेहाबाद के तोहाना में बाबा बालकनाथ मंदिर में बतौर महंत तैनात था। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा ने बलात्कार की घटना को एक गिरफ्तारी से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही अंजाम दिया था।
बाबा की शर्मनाक करतूत की चर्चा लोग सोशल मीडिया पर कर रहे थे। बताया जा रहा है महिला के दुष्कर्म का वीडियो भी लोगों के पास है जिस वे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हरियाणा पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
जहां बाबा रहा रहा था वहां मंदिर परिसर में पुलिस ने छापा भी मारा है। पुलिस को यहां छापेमारी में कुछ संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं।