लोकसभा में विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा और मतविभाजन से एक दिन पहले गुरुवार सुबह कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें विपक्ष के सभी दलों को साथ लेने और विभिन्न मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाए जाने की उम्मीद है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को संसद भवन में संवाददाताओं से कहा, गुरुवार सुबह पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पार्टी की तरफ से बोलेंगे, तो उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से कौन बोलेगा इस बारे में संसदीय दल की बैठक में चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की बैठक में विपक्षी दलों को साथ लेने और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।