World Emoji Day 2021:

World Emoji Day 2021:

वर्ल्ड इमोजी डे 2021 (World Emoji Day 2021) आज यानी 17 जुलाई को है। इस दिन Apple ने इमोजी को लेकर घोषणा की है। Apple ने कहा है कि वह इस साल 70 नए इमोजी लेकर आएगी। ये इमोजी iPhone, iPads, Apple Watch और Mac के लिए लाए जाएंगे।

जब भी मोबाइल पर मैसेज भेजने की बात आती है तो फिर यूजर्स कई बार लिखने से ज्यादा इमोजी के जरिए अपनी बात कहते हैं। इमोजी के जरिए ही वे अपने मन की बात अपने दोस्तों, घरवालों से शेयर करते हैं।

हालांकि, अभी Apple ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह सभी कौन-कौन सी इमोजीस को लाने जा रहा है। लेकिन कुछ के बारे में जानकारी सामने आई है। और ये इमोजी मैसेज भेजते समय काफी मददगार साबित होने जा रही है।

नई इमोजी में लाल रंग के बाल, ग्रे बाल, कर्ली बाल आदि शामिल होंगे। इसके साथ ही नई इमोजी में गंजे लोगों पर भी इमोजी शामिल होगी। इन नई इमोजी में जानवर, खाने, खेल आदि शामिल होंगे।

जानवरों की इमोजी की बात करें तो इसमें कंगारू, मोर, तोते आदि होंगे। वहीं, खाने वाली इमोजी में आम, कपकेक, मूनकेक जैसी चीजें शामिल होंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up