महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस साल दो से नौ अक्तूबर तक देशभर के स्कूलों व कॉलेजों में उनके प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेरे कहिए’ की गूंज होगी। दूरदर्शन व आकाशवाणी पर भी गांधी के भजनों के साथ गांधी की मूल आवाज के ऑडियो क्लिपिंग, उनके जीवन व संदेशों से जुड़ी फिल्मों का प्रसारण होगा। देशभर में प्रदर्शनियां व गोष्ठियां होंगी। कुछ कार्यक्रम तो साल भर तक चलेंगे।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बनी विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों की समिति इस आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटी है। विभिन्न कार्यक्रमों में सूचना प्रसारण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय व शिक्षा विभाग की अहम भूमिका रहेगी। बीते दिनों राज्यपाल सम्मेलन में भी इस पर चर्चा हुई थी जिसमें काई राज्यपालों ने अहम सुझाव भी दिए थे। इन सुझावों पर पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए विशेष तौर पर प्रभानमंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने रखा जाएगा। यह बैठक जल्द होगी।
मिले सुर तुम्हारा की तर्ज पर होगा फिल्मांकन
गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ का फिल्मांकन मिले सुर तुम्हारा हमारा की तर्ज भर विभिन्न लोकेशनों पर किया जाएगा। इसमें महात्मा गांधी को भी कई जगह दिखाया जाएगा। इसे मूल गुजराती में ही रखा जाएगा। बाद में इसकी वीडियो व ऑडियो क्लिपिंग को दूरदर्शन आकाशवाणी के साथ निजी चैनलों, सोशल मीडिया आदि पर भी चलाया जाएगा।
गांधी साहित्य भी होगा उपलब्ध
स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा व युवा मामलों के विभाग भी कायक्रमों में अहम भूमिका निभाएंगे। स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रपिता के भजन के साथ उनके जीवन से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी होंगे, ताकि नई पीढ़ी गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सद्भाव जैसे संदेशों को उनके जीवन के साथ जान सके। इस मौके पर स्वच्छता को भी अहम स्थान दिया जाएगा और स्वच्छता एप में उनके संदेश के साथ जोड़ा जाएगा। प्रकाशन विभाग गांधी साहित्य को आमजन को उपलब्ध कराने पर काम करेगा।