पटना के आवासीय स्कूल में नर्सरी के छात्र की हत्या

पटना के आवासीय स्कूल में नर्सरी के छात्र की हत्या

पटना जिले के फतुहा के देवीचक स्थित शेफाली इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय में नर्सरी में पढ़ने वाले छह साल के छात्र अभिमन्यु की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस पर परिजनों और उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल स्कूल में कैंप कर रहा है।

रसलपुर के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ भीम का छह साल का बेटा स्कूल में ही रहकर पढ़ाई करता था। आरोप है कि सोमवार की सुबह स्कूल प्रबंधन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिर परिजनों को बच्चे के बीमार होने सूचना दी, जबकि मासूम के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौत का पता चलने के बाद परिजनों और गांव वालों ने जमकर बवाल किया। स्कूल में तोड़फोड़ की और शव को थाने के सामने रखकर घंटों तक सड़क जाम रखा। यहीं, फोरलेन को भी दो घंटे के लिए जाम कर दिया। लोगों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीण एसपी ने यह स्पष्ट किया है कि प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up