मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने परेश को लेटर में दिया था ये मेसेज

मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने परेश को लेटर में दिया था ये मेसेज

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म संजू को रिलीज हुए तकरीबन 10 दिन हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को राजकुमार हिरानी ने बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है। संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं रणबीर कपूर। वहीं, फिल्म में बाप-बेटे के रिश्ते को भी शानदार तरीके से पेश किया गया है। संजू में सुनील दत्त के रोल में नजर आ रहे हैं परेश रावल। फिल्म रिलीज के समय खबर थी कि मरने से पहले सुनील दत्त ने परेश रावल को एक लेटर दिया था, जिसे उन्होंने आज भी अपनी दराज में संभाल कर रखा हुआ है। किसी को नहीं पता था कि सुनील दत्त ने परेश रावल को उस समय क्या मेसेज दिया था। लेकिन आज खुद परेश रावल ने उस मेसेज के बारे में खुलासा कर दिया है।

परेश रावल ने सुनील दत्त का ये लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लेटर पर सुनील दत्त की स्टाम्प लगी हुई है, जो कि एक सांसद थे। लेटर में लिखा है, ‘प्रिय परेश जी, 30 मई को आपका बर्थडे आने वाला है। मैं आपकी लंबी उम्र, खुशहाली की कामना करता हूं। भगवान आप और आपके परिवार पर खुशियों की बरसात करता रहे।’

sunil dutt

एक इंटरव्यू में परेश ने बताया था कि, ‘साल 2005, 25 मई को मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैंने घर ये कहने के लिए फोन किया कि मुझे थोड़ा लेट हो जाएगा। और उसी दौरान मुझे पता लगा कि सुनील दत्त अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैंने तभी अपनी पत्नी को फोन किया कि दत्त साहब नहीं रहे और मुझे घर आने में देर हो जाएगी। मैं उनके घर जा रहा हूं। तब मेरी पत्नी ने बताया कि मेरे लिए एक लेटर दत्त साहब की तरफ से आया है। मैंने उनसे पूछा लेटर में क्या है, तो उन्होंने बताया कि दत्त साहब आपको बर्थडे विश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मैंने उनसे कहा कि मेरा बर्थडे 5 दिन बाद है। पत्नी ने कहा कि लेटर आपके लिए ही हैं और उन्होंने उसे मेरे लिए पूरा पढ़ा। मैं काफी सरप्राइज्ड था कि दत्त साहब ने पांच दिन पहले ही मुझे बर्थडे विश क्यों किया। और इससे पहले हमने किसी भी त्यौहार पर कोई ग्रिटिंग शेयर नहीं किया था- तो फिर उन्होंने ये क्यों लिखा।’

परेश ने आगे बताया कि उसके बाद वो सुनील दत्त का लेटर ड्रॉ में रखकर भूल गए। 3 जनवरी 2017 को जब परेश रावल राजकुमार से मिलने जा रहे थे, तब गलती से उनके हाथ वो लेटर लग गया। तब तक उन्हें अपने रोल के बारे में कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, ‘सुनील दत्त का ये लेटर उसी दिन मिला जब वह राजकुमार हिरानी से मिलने जा रहे थे। सुनील दत्त के साइन ने ही उन्हें फिल्म में उनका रोल निभाने के लिए प्रेरित किया।’

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म संजू 265 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म का कमाल अभी भी जारी है। इस साल की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ फिल्म पहले स्थान पर जा बैठी है। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up