‘संजू’ को देखकर ऐसा था अक्षय के बेटे का रिएक्शन

‘संजू’ को देखकर ऐसा था अक्षय के बेटे का रिएक्शन

रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक, सबको ये फिल्म पसंद आई है। अब हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने बैनर तले बनी फिल्म ‘चुम्बक’ का ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। अक्षय से इस दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने संजू देखी? इस पर अक्षय ने कहा, ‘जी नहीं…बदकिस्मती से मैंने अभी तक संजू नहीं देखी है, लेकिन मेरे बेटे आरव ने जरूर ये फिल्म देखी है और उसे ये फिल्म बहुत पसंद आई है। जब वो फिल्म देखकर आया तो उसने मुझे बताया कि संजू बहुत ही कमाल की फिल्म है। वो इसे दोबार देखने के लिए जाना चाहता है। उसकी ये एक्साइटमेंट देखकर मैं भी चौंक गया कि फिल्म में ऐसा क्या है जो आरव दोबारा इसे देखना चाहता है। तो अब मुझे भी ये फिल्म देखनी है।’

200 करोड़ क्लब में शामिल संजू

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक ‘संजू’ ने एक हफ्ते में 202.51 करोड़ की कमाई कर ली है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़, सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 19.10 करोड़ के साथ 202.51 करोड़ की कमाई कर ली है।

इसके साथ ही ‘संजू’ इस साल की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up