2014 में विराट का ‘काल’ बने इस इंग्लिश गेंदबाज की होगी वापसी!

2014 में विराट का ‘काल’ बने इस इंग्लिश गेंदबाज की होगी वापसी!

इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 15 जुलाई को होने वाले लंकाशर मैच पर निगाह लगाए हैं जिसके जरिए वो प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। एंडरसन 2014 में भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे, खासकर विराट कोहली के लिए।

इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 138 टेस्ट में 540 विकेट झटके हैं और वो अपनी काउंटी टीम लंकाशर के लिए द्वितीय एकादश मैच में खेलेंगे। वो कंधे की चोट के कारण पिछले साल जून से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। एंडरसन 22 जुलाई को रोजेज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी यॉर्कशर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच में भी खेलेंगे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन 15 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में नॉटिंघमशर के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय मैच में लंकाशर द्वितीय एकादश के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।’ इसमें कहा गया, ‘एंडरसन 3 जून को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद से नहीं खेले हैं और कंधे की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन के बाद पिछले 7 दिन में लंकाशर और इंग्लैंड स्टाफ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।’

2014 में भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन

2014 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने पहला मैच ड्रॉ कराया और दूसरा जीता। लेकिन इसके बाद तीनों टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में एंडरसन ने 20.60 की औसत से 25 विकेट झटके थे। वो सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

वहीं विराट कोहली ने पांच मैचों में 13.40 की मामूली औसत से महज 134 रन बनाए थे। विराट को पूरी सीरीज में चार बार जेम्स एंडरसन ने आउट किया था, जिसमें से एक बार वो बिना खाता खोले आउट हुए थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up