वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच टेलीकॉम और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते घरेलू घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 35,264 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 57 अंक टूटकर 10,657 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों को लगा जोर का झटका
बीएसई में हुई बिकवाली के दबाव में अधिकांश समूह गिरकर बंद हुए। टेलीकॉम सेक्टर में सबसे अधिक 2.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। धातु 1.80 प्रतिशत, पॉवर 1.69 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.48 प्रतिशत, रीयल्टी 1.29 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.24 प्रतिशत और ऊर्जा सेक्टर के शेयर 1.19 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए।
रुपये की कमजोरी से बढ़ा दबाव
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा की निकासी तथा रुपये में कमजोरी ने भी बाजार को प्रभावित किया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.75 फीसदी टूटकर 15335 अंक पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत गिरकर 15920 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयर धड़ाम
एनटीपीसी में सबसे अधिक 3.67 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके साथ ही एयरटेल 3.64 प्रतिशत, अदानी पोर्ट 2.37 प्रतिशत, हीरोमोटोकॉर्प 1.68 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.65 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.64 प्रतिशत , महिंद्रा 1.43 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.34 प्रतिशत, रिलायंस 1.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.22 प्रतिशत, एलएंडटी 1.22 प्रतिशत, आईटीसी 1.13 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.11 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.11 प्रतिशत, येस बैंक 0.77 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.76 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.75 प्रतिशत और कोटक बैंक 0.25 प्रतिशत गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान देने वाले शेयरों में शामिल रहे।