‘संजू’ में इस किरदार के रोल में नजर आए हैं विक्की कौशल,

‘संजू’ में इस किरदार के रोल में नजर आए हैं विक्की कौशल,

‘राजी’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बना चुके विक्की कौशल ने फिल्म संजू में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़ दिए हैं। रणबीर कपूर की एक्टिंग के साथ विक्की कौशल की भी जबरदस्त तारीफ हो रही है। ऐसे में फिल्म में दिखाए गए विक्की कौशल के किरदार के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। फिल्म में विक्की संजय के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापसी यानी कमली का रोल निभा रहे हैं। उनका कहना है कि संजय दत्त के तीन-चार दोस्तों को मिला कर कमली का किरदार बनाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए इंटरव्यू में विक्की ने अपने किरदार के बारे में बताया कि, ‘मैं गुजराती कैरेक्टर कमलेश कन्हैयालाल कापसी का रोल निभा रहा हूं, जो कि संजय दत्त के तीन-चार करीबी दोस्तों से मिलकर बना है। हालांकि मूल रूप से ये किरदार परेश गिलानी पर आधारित है, जो यूएस में रह रहे हैं और वहीं काम करते हैं।’

इस दौरान विक्की ने बताया कि, ‘मैं उनसे मिल चुका हूं। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस समय वो कुछ टाइम के लिए मुंबई में थे। मैंने उनसे कई बार बात की लेकिन मिला सिर्फ एक बार। फिल्म शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विक्की ने बताया कि मेरे लिए राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था दोनों के साथ काम करना अच्छा लगा और उसी दौरान मुझे पता लगा कि दोनों ही बहुत अच्छे इंसान हैं।’ विक्की से जब ये सवाल किया गया कि क्या संजय दत्त की लाइफ के बारे में आप पहले से जानते थे? तो विक्की का कहना था कि मुझे संजय दत्त की जेल की अवधि, टाडा केस, स्टार के तौर पर उनकी जिंदगी आदि के बारे में पता था। लेकिन पिता से उनका रिश्ता, उनके बेस्ट फ्रेंड, उनके स्ट्रगल के बारे में जानकारी नहीं थी। राजू सर के फिल्म की कहानी सुनाने के दौरान मैंने कई बार कहा- सच में ऐसा हुआ?

फिल्म के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म संजू दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। तीन दिन में ही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी। फिल्म ने फर्स्ट डे ओपनिंग में 34.75 करोड़ का बिजनेस किया था। नहीं दूसरे दिन फिल्म 38 करोड़ कमाने में कामयाब रही। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि फिल्म तीसरे दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अभी तक फिल्म की रविवार की कमाई सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म की पॉपूलेरिटी को देखते हुए लगता है कि फिल्म इस साल सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up