टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर वीरू बोले- DK को हटाओ,

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर वीरू बोले- DK को हटाओ,

भारतीय क्रिकेट टीम को आज आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। मैच डबलिन में खेला जाना है और भारतीय समयानुसार रात में 8:30 से शुरू होगा। इस मैच से पहले टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा सिरदर्द बैटिंग ऑर्डर बना हुआ है। प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल को कहां फिट किया जाए, इस पर काफी माथापच्ची हो सकती है।

टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा को टीम में बनाए रखा जाए, या केएल राहुल को ओपन करने के लिए भेजा जाए, इस पर लगातार बहस हो रही है। हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित ने बल्ले से काफी निराश किया था, जबकि राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छे रन बनाए थे।

अब ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। अब टीम मैनेजमेंट इन सुझावों पर गौर फरमाती है या फिर पुराने कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए वीरू ने कहा, ‘भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन से ही ओपनिंग करानी चाहिए। के.एल. राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आएं और विराट कोहली नंबर चार पर।’ इसके अलावा वीरू ने इस बात की वकालत की कि धौनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए और विराट के आउट होते ही धौनी बल्लेबाजी के लिए आएं।

वीरू के मुताबिक, ‘एमएस धौनी को विराट कोहली के बाद बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। राहुल को टीम में दिनेश कार्तिक की जगह शामिल किया जाना चाहिए। राहुल की मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up