कई ऐड और फिल्मों में नजर आ चुती श्वेता तिवारी 29 जून को बॉयफ्रेंड चैतन्या शर्मा से शादी करने जा रही हैं। श्वेता ‘मसान’ और ‘हरामखोर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं श्वेता टाटा स्काई, मैक डॉनल्ड और टाटा टी के ऐड में भी नजर आ चुकी हैं। दोनों की शादी के फंक्शन आज से शुरू हो जाएंगे। कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। जहां सोमवार को बैचलरेट पार्टी हुई वहीं बुधवार को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। बैचलरेट पार्टी में दोनों ने फ्रेंड्स को साथ जमकर मस्ती की। लड़कियों के लिए रखी गई इस पार्टी में चैतन्य उन्हें सरप्राइज देने के लिए पहुंच गए। बता दें चैतन्य श्वेता से 5 साल छोटे हैं।
श्वेता और चैतन्य गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। 27 जून को कपल की मेहंदी सेरेमनी है और 30 जून को पूल पार्टी होगी। 29 जून को होने वाली शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही शामिल होंगे। कम लोग ही जानते हैं श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी. के. त्रिपाठी की बेटी हैं।
चैतन्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने श्रवेता को कैसे प्रपोज किया था। चैतन्य ने बताया, ‘हमारी पहली मुलाकात मुंबई के एक्टिंग वर्ल्ड में हुई थकी। इसके बाद हमारी दूसरी मुलाकात दिल्ली में हुई। वापस लौटते समय हमारी सीट एक दूसरे के सामने थी। प्लेन लैंड होने के समय हमारी बातचीत शुरू हुई और नंबर एक्सचेंज हुए।’ चैतन्य के प्रपोजल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, ‘चैतन्य ने उन्हें कुक्कू क्लब में प्रपोज किया था, यह मुंबई का एक परफॉर्मिंग प्लेस है। वहां चैतन्य ने मुझे झूठ बोल के बुलाया था और जब मैं वहां पहुंची तो उसने मुझे प्रपोज कर दिया।’