जानिए किस सवाल पर भड़के विराट कोहली,

जानिए किस सवाल पर भड़के विराट कोहली,

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जितना अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपने गुस्से के लिए भी। ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी विराट का गुस्सा देखने को मिला। हालांकि उन्होंने अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर डाली। शुक्रवार को दिल्ली से टीम इंडिया ब्रिटेन के लिए रवाना हुई, इससे पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट को एक सवाल के बार-बार पूछे जाने पर गुस्सा आ गया था।

‘चैम्पियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली थी बांग्लादेश में नहीं’

कोहली से पूछा गया कि क्या अब वो खुद को बेहतर बल्लेबाज मानते हैं, तो उन्होंने 2014 दौरे का लगातार जिक्र किए जाने पर नाखुशी जतायी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई लोगों को लंबे समय से इंग्लैंड का पिछला दौरा ही याद है। मुझे लगता है कि इस बीच हम चैंपियन्स ट्रॉफी (2017)  में खेले थे और इसका आयोजन बांग्लादेश में नहीं किया गया था।’

कोहली से जब इस दौरे में लक्ष्यों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के पिछले दौरे में भी मुझसे ये सवाल किया गया था। मैंने कहा था कि मैं वहां के दौरे का लुत्फ उठाऊंगा। मैं जानता हूं कि जब मैं अपने रंग में होता हूं तो अच्छा खेलता हूं। मैं अन्य लोगों की तरह नहीं सोचता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि मुझे वहां कैसी चुनौती मिलेगी।’ भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि वो डब्लिन में 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने के लिए तैयार हैं।

‘सीरीज दर सीरीज रणनीति नहीं बदलती’

कोहली से पूछा गया कि टीम की रणनीति क्या होगी, उन्होंने कहा, ‘रणनीति पिछली सीरीज की तरह ही होगी। सीरीज दर सीरीज रणनीति नहीं बदलती है। केवल उन लोगों के साथ ऐसा होता है जिनमें धैर्य की कमी होती है। अगर मैं आप लोगों की तरह सोचना शुरू कर दूंगा तो समस्या हो जाएगी।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up