जीएसटी के ई-वे बिल काटने में आ रही परेशनियों को लेकर व्यापारियों ने ज्वाइंट कमिशनर का घेराव किया। उन्होंने कहा कि यदि ई-वे बिल और जीएसटी की विसंगतियों को दूर नहीं किया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर तमाम व्यापारी ज्वाइंट कमिश्नर पीएस डुंगरियाल के दफ्तर पर जमा हुए। जहां उन्होंने घेराव कर जीएसटी व ई-वे बिल की विसंगतियों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जीएसटी दफ्तर में धरना शुरू करने को मजबूर होंगे। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सुभाष मोगा व राजेंद्र फर्स्वाण के नेतृत्व में यह घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी विभाग व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए व्यापारी आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं।