जब आम्रपाली ने लड़का बन संभावना सेठ को किया Kiss

जब आम्रपाली ने लड़का बन संभावना सेठ को किया Kiss

भोजपुरी फिल्म की स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘बॉर्डर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं जबरदस्त कमाई भी कर रही है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहा है। इसी बीच इंस्टाग्राम पर आम्रपाली के फैनपेज ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो कुछ अलग ही अंदाज में दिखीं। इस तस्वीर में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर के लिए मशहूर संभावना सेठ भी हैं। आम्रपाली ने मर्दों की वेष-भूषा में गुलाबी रंग का कुर्ता पहना हुआ है। उनके गाल पर एक बड़ा सा तिल और सिर पर काली टोपी भी है। वहीं संभावना लहंगा चोली के साथ हॉट ड्रेस में नजर आईं।

दरअसल यह तस्वीर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट की है। सेट पर संभावना सेठ को मर्दों वाली ड्रेस में किस करती नजर आईं। लोगों को यह फोटो काफी पसंद आ रही है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं। फैनपेज के अकाउंट से शेयर हुई इस तस्वीर के साथ यह भी बताया गया है कि यह फोटो शूटिंग के दौरान की है। संभावना सेठ के बहुत छेड़ा गया और खूब मस्ती की गई।

आपको बता दें कि पिछले दिनों भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे ने ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ फिल्म का ‘आम्रपाली तोहारे खातिर’ के प्रमोशनल गाने ने धमाल मचाया था। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सुलतान राजू सिंह माही भी आम्रपाली दुबे के साथ थिरकते नजर आए। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up