टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी 15 जून को यो-यो टेस्ट के बाद से ही बेंगलुरु में रहकर ब्रिटेन दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। धौनी वहां कुछ युवा क्रिकेटरों के साथ अच्छा समय भी बिता रहे हैं। इस बीच यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके संजू सैमसन ने एक फोटो शेयर की है।
सैमसन ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ लंच की फोटो शेयर की है, उनका कैप्शन ऐसा है, जो आपका दिल जीत लेगा। सैमसन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Wooowwww… मुझे लगता है आप सबको पता होगा कि कैसा लगता है जब आप अपने हीरो से मिलते हो।’ फोटो में धौनी और सैमसन बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि धौनी ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद बेंगलुरु में रहकर शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाजों की गेंद पर जमकर प्रैक्टिस की है। भारत को 23 तारीख को ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना होना है। दौरे का पहला मैच 27 जून को भारत और आयरलैंड के बीच ट्वंटी20 मैच होगा।
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड से तीन-तीन मैचों की ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसके बाद भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें धौनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।