फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के चलन ने हर किसी को सोशल मीडिया पर एक्टिव कर दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं सेलिब्रिटीज से लेकर पॉलिटीशियन तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हैं। फिल्म के प्रमोशन से लेकर किसी भी खबर पर अपनी राय के लिए वैसे ये बेस्ट ऑप्शन है। आए दिन कोई न कोई खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती नजर आती है। लेकिन इनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो हफ्ते भर तक सोशल मीडिया ट्रेंड पर सेट हो जाती हैं। फिर चाहे देश विदेश से जुड़ी खबरें हों, या एंटरटेंमेंट, क्रिकेट। इस हफ्ते फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ तो वहीं जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी का साथ छोड़ दिया। इन सभी खबरों की चर्चा सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं, तो वो चाहे ट्वीटर ट्रेंड हो या फिर गूगल ट्रेंड। इसी तरह आइए जानते हैं किन खबरों ने इस हफ्ते सोशल मीडिया पर तहलका मचाया…
