अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध का असर देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भी देखा गया। इसके असर से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 74 अंकों की गिरावट के साथ 35,548 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 10,800 पर बंद हुआ।
छोटे शेयर भी धड़ाम
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 29 अंकों की गिरावट के साथ 15,972 अंक पर बंद हुआ। जबकि छोटे शेयरों वाला स्मॉलकैप सूचकांक 130 अंकों की गिरावट के साथ 16,831 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में जोर का झटका
बीएसई के 20 में से 15 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। धातु सेक्टर में सबसे अधिक 1.72 फीसदी का नुकसान हुआ। आधारभूत सामग्री 1.16 फीसदी, दूरसंचार 1.03 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.80 फीसदी और प्रौद्योगिकी 0.73 फीसदी) गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में शामिल रहे।
बाजार में ऊहापोह
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76 अंकों की तेजी के साथ 35698 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,721 के ऊपरी और 35,519 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12 अंकों की तेजी के साथ 10,830 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,830 के ऊपरी और 10,787 के निचले स्तर को छुआ।