2021 fifa world cup:

2021 fifa world cup:

फीफा वर्ल्ड कप शुरू होते ही भविष्यवाणी करने वाले कई पशु-पक्षी खबरों में आ जाते हैं। बिल्ला महाराज के बाद अब एक जापानी तोता है, जो विश्व कप के मैचों पर भविष्यवाणी कर रहा है। जापान वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाएगा, ये भविष्वाणी की है एक तोते ने जिसके बारे में कहा जाता है कि वो सही भविष्यवाणी करता है।

स्लेटी रंग के इस तोते का नाम ओलिविया है और ये तोक्यो के उत्तर में स्थित टोचिगी में नासु एनिमल किंगडम में रहता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तोते ने भविष्यवाणी की है कि रूस में चल रहे वर्ल्ड कप में जापान ग्रुप-एच के अपने पहले मैच कोलंबिया से हार जाएगा। ओलिविया उन कई जानवरों में शामिल हैं, जो पिछले कुछ सालों में भविष्यवाणी करते रहे हैं। जापान की सांकेई न्यूज के अनुसार इस तोते ने पहले ड्रॉ के संकेत दिए लेकिन बाद में उसने कोलंबिया का फ्लैग उठाया।

इस चिड़ियाघर की देख-रेख करने वाले नोजोमी ओइकावा ने कहा, ‘उम्मीद है कि इस बार उसकी भविष्यवाणी गलत होगी। तोता कुछ देर तक इधर-उधर मंडराता रहा इसलिए ये करीबी मैच होगा।’ इस 13 वर्षीय तोते ने 2015 में महिला वर्ल्ड कप के सात में से छह मैचों की सही भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा उसने रियो ओलंपिक 2016 के सात में से पांच मैचों की सही भविष्यवाणी की थी। लगभग 9000 मील (14000 किमी) दूर मेडलिन में सांता फि जू में शेरों के एक जोड़े ने भी ओलिविया से सहमति जताई है। उन्होंने भी जापान पर कोलंबिया के बॉक्स को तरजीह दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up