रमजान की समाप्ति ईद के त्योहार की खुशी लेकर आती है। नए कपड़ों पर ‘इत्र’ भी लगाया जाता है और सिर पर टोपी पहनी जाती है। इससे एक दिन पहले महिलाएं भी ईद की तैयारियों में जुट जाती हैं। ईद का मौका हो और मेंहदी ना लगे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं। नए कपड़े, मेंहदी ईद की रौनक दोगुना कर देते हैं। यहां हम ईद पर आपके लिए लाएं हैं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन
ईद पर आप अगर भरे हुए हाथ का डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ऐसे ही कुछ डिजाइन का चयन कर सकती हैं।