सस्ते डाटा को लेकर रिलायंस जियो, बीएसएनल, एयरटेल और आइडिया के बीच शुरू हुई जंग थमती नहीं दिख रही है। जियो, एयरटेल के बाद बीएसएनएल ने बुधवार को 149 रुपये के प्लान में रोजाना 4जीबी डाटा का ऑफर पेश किया।
इससे एक जीबी डाटा की कीमत चार रुपये से गिरकर सवा रुपये तक पहुंच गई है। उपभोक्ता यह प्लान 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे। 149 रुपये में कंपनियां पहले एक जीबी डाटा दे रही थीं, लेकिन प्राइस वॉर छिड़ने के बाद ग्राहकों को रोजाना 4जीबी तक का ऑफर मिल रहा है।
नए प्राइस वॉर से आइडिया के शेयरो 5.30 फीसदी, भारती एयरटेल के शेयर 1.56 फीसदी, एमटीएनएल के शेयर 1.94 फीसदी और टाटा टेलीसर्विस के शेयर 1.9 फीसदी तक टूट गए।
एयरटेल ने 399 रुपये वाले प्लान में संशोधन किया था। नए प्लान में हर दिन 1.4 जीबी डेटा की जगह 2.4 जीबी डेटा का ऑफर दिया गया था। साथ ही 399 रुपये के प्लान को दो वैधता में कर दिया था।
रिलायंस जियो ने मंगलवार को डबल धमाका ऑफर पेश किया था। इसके तहत 149 रुपये के प्लान में उपभोक्ता को रोजाना 1.5 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो के 399 रुपये प्लान में उपभोक्ता को 1.5 जीबी डाटा अधिक मिल रहा है। ऐसे जियो उपभोक्ता जिन्हें 1.5जीबी डाटा रोजाना मिलता था, अब उन्हें रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएल के फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल डाटा एसटीवी 149 प्लान पेश किया है। इसके तहत उपभोक्ता को प्रति दिन 4जीबी डाटा मिलेगा। इससे पहले भी बीएसएनएल ने आईपीएल में भी एक जीबी प्लान लॉन्च किया था जिसकी वैधता 51 दिन थी और उसमें रोजाना 3जीबी डाटा मिलता था। इस प्लान की कीमत 248 रुपये थी।