रूस की राजधानी मास्को में अधिकारियों ने 14 जून को फुटबॉल वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के लोगों से कार का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है ताकि ट्राफिक जाम से बचा जा सके। मास्को की आबादी 1.2 करोड़ हैं और एक महीने तक यहां चलने वाले खेल के महासमर का लुत्फ उठाने दुनिया भर के लाखों फैन्स आएंगे।
मास्को के अधिकारी अब तब ये दावा करते आ रहे थे कि सब कुछ सामान्य है, लेकिन शहर के ट्रैफिक को लेकर अब उनका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाता नजर आ रहा है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने कहा कि उद्घाटन समारोह के लिए आने वाले वीआईपी के लिए शहर की कुछ बिजी सड़कों को सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘हमने शहर के लोगों को आने वाले दिनों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने और अपनी कार घर पर छोड़ने की अपील की है। इससे आपको यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।’