बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। बीते दिनों खबर थी कि शाहरुख इस ईद फैंस को खुशखबरी देने की सोच रहे हैं। जी हां, शाहरुख इस ईद पर अपनी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि आनंद एल राय और शाहरुख खान ईद पर जीरो का ट्रेलर प्रेजेंट कर सकते हैं। और इस बार ट्रेलर की खास बात यह होगी कि ये 65 सेकेंड लंबा होगा। जैसा पिछली बार हुआ था जीटर में अपनी केवल एक ही झलत दिखाई थी, वैसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिलेगा। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि 65 सेकेंड लंबे इस टीजर में किंग खान के अलावा अनुष्का और कैटरीना भी होंगी या नहीं।
बता दें कि फिल्म जीरो में कैटरीना खुद का ही किरदार निभाती नजर आएंगी, वहीं अनुष्का एक साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं। कैटरीना अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और अनुष्का की शूटिंग जारी है। खबर ये भी है कि फिल्म का टीजर ईद पर रिलीज हो रही फिल्म सलमान और बॉबी देओल की रेस-3 के साथ जुड़ा होगा। कुछ समय पहले ही दोनों की बीच की दूरियां कम हो गई हैं, जिसके बाद से दोनों इसका नजारा पेश करते रहते हैं। सोनम के मेहंदी फंक्शन में भी दोनों स्टार साथ में डांस करते नजर आए थे।