गया-देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड,

गया-देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड,

गया और देहरादून में हुई सेना की पासिंग आउट परेड में 466 कैडेट्स सेना में शामिल हो गए। खास बात यह रही कि 74 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पासआउट हुए। अंतिम परेड में शामिल हो रहे कैडेट्स का जोश देखने लायक था।

गया ओटीए में हुई 13 वीं पासिंग आउट परेड में आज 83 कैडेट्स सेना के अफसर बन गए। परेड में मुख्य अतिथि भारतीय सशस्त्र बलों के स्टाफ कमिटी के चीफ लेफिटनेंट जनरल सतीश दुआ थे।

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान 383 जांबाज युवा अफसर अंतिम पग पार करते ही इंडियन आर्मी की मुख्यधारा में शामिल हो गए।

देहरादून में आईएमए की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग शनिवार को एक बार फिर देश को सैन्य अफसर देने की गवाह बनी। इस दौरान भारतीय सेना को जहां 383 जबांज मिले, वहीं
74 विदेशी जेंटलमैन केडेट्स भी पासआउट हुए।

तालियों की गड़गड़हाट के साथ कदम से कदम मिलाते 457 कैडेट ने रिव्यूइंग अफसर नेपाल के आर्मी चीफ राजेन्द्र छेत्री को सलामी दी। इसके बाद पदक विजेताओं को अवार्ड दिए गए।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up