कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों के सदन से बहिर्गमन के बीच विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया। जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में 117 वोट पड़े। विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन अपवित्र है। कुमारस्वामी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी और विपक्ष के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा।
पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी- कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने आज कहा कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह बहुमत वाली सरकार नहीं चला रहे हैं।
प्रदेश में जेडीएस को बहुमत नहीं मिलने का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे इस बात का भी दुख है कि आवाम ने मुझमें भरोसा नहीं जताया है। उन्होंने कहा, ”हमलोग पांच साल के लिए स्थायी सरकार देंगे। हम जनता के लिए काम करेंगे। हम यहां अपना व्यक्तिगत हित साधने नहीं आये हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि न तो वह और न ही देवेगौड़ा परिवार कभी सत्ता के लिए लालायित रहा है। उन्होंने कहा कि उनलोगों का अधिकतर राजनीतिक जीवन विपक्ष में ही व्यतीत हुआ है।
कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा पर धब्बा है जब गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उन्होंने 2006 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन (कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर) अब उन्होंने यह दाग धो दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानो का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था।
येदियुरप्पा को विपक्ष का नेता चुना गया
भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येदियुरप्पा को आज कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके निर्वाचन के तुरंत बाद यह घोषणा की। कुमार ने कहा कि गोविंद कारजोल विपक्ष के उपनेता होंगे।
कांग्रेस के रमेश कुमार अध्यक्ष निर्वाचित
कांग्रेस विधायक के आर रमेश को आज सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष का चुन लिया गया। भाजपा उम्मीदवार एस सुरेश कुमार के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद वे निर्वाचित घोषित किए गए।