खिलाड़ी का खुलासा

खिलाड़ी का खुलासा

आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मैच अब कुछ ही घंटे दूर है। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें इसी पर टिकीं हैं कि धमाकेदार फाइनल में चेन्नई के साथ कोलकाता भिड़ने वाली है या हैदराबाद। इसी बीच हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने बताया है कि कौनसी तरकीब उन्हें आज मैच जिताने वाली है।

चार लगातार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में आज दूसरे क्वालीफायर में उतर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का मानना है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच का रुख बदलन के लिए उनकी टीम को दो-तीन अच्छे ओवरों की जरूरत होगी।मैच से पहले साहा ने कहा, ‘हम अतीत को भूल चुके हैं। हमसे कहा गया है कि हम आखिरी मैच भूल जाएं और अगले मैच के लिए तैयार रहें। हम चार हारों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम जानते हैं कि दो-तीन अच्छे ओवर टी-2० में खेल को पलट सकते हैं।’

हैदराबाद इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन पिछले मैचों में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। साहा ने कहा कि कोलकाता का लगातार चार मैच जीतना उनकी टीम के लिए मायने नहीं रखता क्योंकि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी। हम इसलिए नहीं जीत सके कि हमने मैच अच्छे से खत्म नहीं किए। हम कल (शुक्रवार को) जीतने के लिए खेलेंगे।’

हम हैदराबाद की गेंदबाजी समझते हैं’
ईडन गार्डंस की पिच पर कोलकाता की स्पिन तिगड़ी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, लेकिन साहा ने कहा कि राशिद खान, शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाजों के रहते हैदराबाद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘हम परिस्थितियों पर नहीं निर्भर कर रहे हैं। यह भी हो सकता है कि विकेट अलग व्यवहार करे। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं। हम उनकी गेंदबाजी के तरीकों को जानते हैं। अंतत: हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up